खैरा. पूर्व मंत्री स्व नरेंद्र सिंह की तीसरी पुण्यतिथि चार जुलाई को मनायी जायेगी. उनके पैतृक गांव पकरी में किऊल नदी के किनारे बने उनके स्मारक स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. उनकी स्मृति में स्मारक पर पुष्प माला अर्पित की जायेगी. वहीं कीर्तन भजन प्रार्थना सभा और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा. इस आशय की जानकारी दिवंगत मंत्री के पुत्र सह जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह के शुभचिंतक और अनुयायी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है