सोनो. चरकापत्थर स्थित सी समवाय एसएसबी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव से नक्सल कांड के एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली की पहचान विशनपुर के राजेश यादव (31) के रूप में हुई है. राजेश यादव पर चरकापत्थर थाना और खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज है. वह चरकापत्थर थाना नक्सल कांड संख्या 221/17 व खैरा थाना नक्सल कांड संख्या 24/14 का आरोपित है. राजेश लंबे समय से फरार चल रहा था. इधर उसके अपने घर आने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. 16वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया ने कंपनी कमांडर राजीव नयन कुमार को कार्रवाई का आदेश दिया. राजीव नयन कुमार ने एसएसबी और चरकापत्थर थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर विशनपुर गांव में छापेमारी करते हुए उस घर को चारों ओर से घेर लिया जिसमें उसके होने की संभावना थी. सर्च अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश यादव बताया. टीम ने उसे हिरासत में लेकर चरकापत्थर कैंप लाया. वहां पूछताछ के बाद उसे चरकापत्थर थाना को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है