27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी.

जमुई. समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गयी. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक के दौरान डीएम ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला संवाद कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आपूर्ति, ऊर्जा, बैंकिंग, पंचायती राज, नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, भू-अर्जन, जिला पंचायती राज, आपदा प्रबंधन, पुलिस, जिला सहकारिता तथा सामाजिक सुरक्षा कोषांग जैसे विभाग इन आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करें. इसके साथ ही डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल टोलों में आयोजित विशेष विकास शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन को भी प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया. डीएम के द्वारा सभी विभागों को सख्त हिदायत दिया गया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य निष्पादन को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें. बैठक में अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता सहित जिले के विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel