24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति में खलल डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा : डीएम

मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इसी कड़ी में शनिवार को डीएम नवीन कुमार और एसपी विश्वजीत दयाल ने झाझा प्रखंड के बलियाडीह गांव का दौरा किया.

बलियाडीह पहुंचे डीएम व एसपी, मुहर्रम को लेकर तैयारियों का लिया जायजा झाझा. मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इसी कड़ी में शनिवार को डीएम नवीन कुमार और एसपी विश्वजीत दयाल ने झाझा प्रखंड के बलियाडीह गांव का दौरा किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने गांव में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और दोनों समुदायों के ग्रामीणों से संवाद किया. डीएम ने कहा कि मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है. संवेदनशील इलाकों में लगातार भ्रमण किया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व बलियाडीह में छिटपुट घटनाएं हुई थीं, जिसे ध्यान में रखते हुए गांव में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं. डीएम ने साफ तौर पर कहा कि जिले की शांति में खलल डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मुहर्रम के जुलूस को लेकर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन पूरी तरह से वर्जित रहेगा, केवल लाठी-डंडे तक सीमित प्रदर्शन की अनुमति है. इसके अलावा किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग करने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल गांव का माहौल शांतिपूर्ण है और सभी समुदायों के लोगों ने पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का भरोसा दिलाया है. मौके पर एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि बलियाडीह और झाझा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है, स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है. एसपी ने लोगों से अपील की कि वे पर्व को शांति और भाईचारे के साथ मनाएं ताकि किसी को कोई असुविधा न हो. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा लगातार क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार चांद, नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौर समेत कई अन्य स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel