झाझा. जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर मंगलवार को सदस्यों ने अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनाव पदाधिकारी रंजीत मथुरी और सौरभ झा ने जानकारी दी कि अध्यक्ष पद के लिए गोपाल प्रसाद बरनवाल, महासचिव पद के लिए रजनीश कुमार झा उर्फ पिंटू झा तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन केसरी ने नामांकन किया है. उन्होंने बताया कि मतदान आगामी 3 अगस्त को पुरानी बाजार स्थित बरनवाल धर्मशाला में कराया जायेगा. मतदान का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. नामांकन की प्रक्रिया को लेकर सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया. चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र 28 जुलाई से 30 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे. नामांकन प्रपत्र चेंबर कार्यालय से हर दिन दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गयी है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान मौके पर चेंबर के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, राजा खान, राजेश राव, दिवाकर मथुरी, सुजीत मथुरी, मनोज झा, प्रशांत सुल्तानियां, मोती सिंघानियां, राम बरनवाल, राजेश विश्वकर्मा, सतीश बरनवाल, रामू केसरी, सुनील केसरी समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है