सोनो. प्रखंड क्षेत्र के एक प्रेमी युगल का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वहीं इस मामले में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. वीडियो कहां बनाया गया और किस परिस्थिति में प्रसारित किया गया, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अभी तक किसी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिक तौर पर यह प्रेम-प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है. बताया जा रहा है कि थानाक्षेत्र अंतर्गत सोनो चरकापत्थर मार्ग के करमटिया का यह वीडियो है. सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन करने वाले इस वीडियो के वायरल होते ही इलाके के लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने इस वायरल वीडियो की सत्यता और इसके पीछे की मंशा को लेकर सवाल उठाया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है और उसे फटकार लगा रहे हैं. हालांकि प्रेमी युगल बता रहा है कि दोनों की शादी होने वाली है. वीडियो में चरकापत्थर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली प्रेमिका अपनी मां को भी फोन कर घटना की जानकारी देती है और उसे मौके पर बुलाती है. इधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है