27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी : एडीआरएम

एडीआरएम राजीव कुमार झाझा स्टेशन का किया निरीक्षण

झाझा. रेलवे दानापुर मंडल उप प्रबंधक राजीव कुमार शनिवार को अपने विशेष सैलून से झाझा पहुंचकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. प्लेटफार्म संख्या दो पर उतरने के बाद सभी प्लेटफार्म की साफ-सफाई के अलावा रेलवे यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. उपस्थित स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी व यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता से भी जानकारी ली. उन्होंने ऊपरी पुल के अलावा स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में मौजूद रेल कर्मियों से भी विस्तार पूर्वक रेलवे परिचालन से संबंधित जानकारी ली. एडीआरएम ने इसके अलावा रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर, मेमू कारशेड, रनिंग रूम एवं अन्य जगहों का भी बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान साथ चल रहे वरीय पदाधिकारी से विचार विमर्श किया. रेल परिचालन से संबंधित संसाधन के बारे में भी जानकारी ली. मेमू कारशेड में मेंटेनेंस किये जा रहे रेल कोच का भी निरीक्षण कर कार्य कर रहे कर्मचारियों से होने वाली असुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उसके समाधान के लिए भी टिप्स बताये. निरीक्षण के बाद मेमुकार, शेड में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एडीआरएम ने बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कारशेड व अन्य जगहों पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर एसएम रविकांत माथुरी के अलावा सीएचआई गिरीश प्रसाद सिंह, आइओडब्ल्यू ओम प्रकाश, आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी, मुकेश कुमार, राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार, संजीव कुमार के अलावा कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel