24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम पर गांव में एसटीएफ की रहेगी तैनाती

आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर बलियाडीह गांव में मंगलवार को शांति समिति की बैठक स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में एसडीपीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई.

झाझा. आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर बलियाडीह गांव में मंगलवार को शांति समिति की बैठक स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में एसडीपीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसडीपीओ राजेश कुमार के अलावा एसएचओ संजय कुमार सिंह, बीडीओ सुनील कुमार चांद, प्रभारी अंचलाधिकारी रविकांत, बीपीआरओ जीशान आरिफ, समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़, मुखिया प्रतिनिधि मोईन अंसारी, हसन अखलाक समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. एसडीपीओ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में शांति व्यवस्था को कायम रखना हर ग्रामीण का कर्तव्य है. मुहर्रम पर्व में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. इसकी जिम्मेवारी सभी ग्रामीणों की है. कोई भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया में न फैलाएं, न ही कोई झूठी अफवाह फैलाएं. झूठी अफवाह फैलाने वाले लोगों की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें. पर्व में डीजे पर पूर्ण पाबंदी रखने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पर्व के दिन कोई भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला नारा नहीं लगाएं. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पर्व के दिन गांव में पुलिस प्रशासन के साथ एसटीएफ भी तैनात रहेगी. उन्होंने पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए ग्रामीणों से पांच लोगों का लिस्ट बनाकर सौंपने को कहा, ताकि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी होती है तो उन पांच लोगों को ही जिम्मेवार माना जाएगा. बैठक के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी गांव में किया गया. बैठक में दोनों समुदाय से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel