23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचायें कार्यकर्ता : धीरेंद्र

भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को झाझा के एक निजी धर्मशाला में झाझा सह चकाई विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

100 दिनों की चुनावी रणनीति को लेकर झाझा-चकाई के शक्ति केंद्रों को दी गयी प्रशिक्षण

झाझा. भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को झाझा के एक निजी धर्मशाला में झाझा सह चकाई विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा केशरी ने की. कार्यक्रम में झाझा के सात मंडलों व 47 शक्ति केंद्रों के साथ चकाई विधानसभा के छह मंडल और दर्जनों शक्ति केंद्रों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में केवल 100 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर घर-घर पहुंचें. एनडीए की सभी चारों सीटों पर जीत सुनिश्चित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला राजगीर में संपन्न प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के क्रम में आयोजित की गयी है, जिसका उद्देश्य बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना है.

जिला प्रभारी ने विपक्ष पर साधा निशाना

विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला प्रभारी रविशंकर सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एसआइआर जैसे मुद्दों को लेकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को शक्ति केंद्र स्तर पर प्रशिक्षण देकर सजग किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बूथ ही जीत की असली नींव है और भाजपा इसे सशक्त करने के लिए हर विधानसभा में विस्तारक एवं आईटी प्रतिनिधियों की तैनाती कर रही है.

संगठनात्मक मजबूती पर जोर

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दुर्गा केशरी ने कहा कि संगठन लगातार बूथ सशक्तिकरण को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन की ताकत को ज़मीन तक पहुंचाएं और हर घर तक सरकार की योजनाओं को लेकर जाएं.

मौके पर विधानसभा प्रभारी विनय पांडेय, गोपाल कृष्ण, पूर्व प्रबंधक शैलेश कुमार, भाजपा नेता विनोद प्रसाद यादव, परमेश्वर यादव, सुरेंद्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, भैयालाल माथुरी, नरेश यादव, रंजीत सिंह, बिंदेश्वरी शाह, शंभू केशरी, शैलेश कुमार, संतु यादव, रंजिता देवी, नगर अध्यक्ष सुषमा देवी, मीनू शर्मा, विकास आर्य, प्रशांत सुल्तानिया, संजीव बंका, रिंकू केशरी, शंकर साव, विजय अग्रहरि, प्रसादी यादव, संतोष झुनझुनवाला, मुन्ना साव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel