चंद्रमंडी. थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर पंचायत के चोरकट्टा गांव से सटे बहियार में मंगलवार की दोपहर वज्रपात से एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी चोरकट्टा के रजक टोला का निवासी है. मृतक की पहचान 14 वर्षीय अजय रजक पिता पिंटू रजक के रूप में हुई है, जबकि घायलों में 18 वर्षीय मोहन रजक पिता धनु रजक, 17 वर्षीय विपुल रजक पिता जागो रजक, 8 वर्षीय शिवम रजक पिता पंकज रजक व 14 वर्षीय विकास रजक पिता पप्पू रजक शामिल है. सभी घायलों का इलाज देवघर स्थित सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ किशोर अपनी मवेशियों को चराने के लिए गांव से कुछ दूरी पर स्थित ललुआ मारन बहियार गए हुए थे. तभी दोपहर में रिमझिम बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए उक्त पांचों पास में मौजूद एक ही छतरी के नीचे आ गये. तभी वहां वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में आ जाने से सभी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं इस दौरान पास में ही घास चर रही एक बकरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे व घायलों को लेकर गांव आए. जहां से सभी को इलाज के लिए देवघर स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने अजय रजक को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी हासिल की. वहीं अजय की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही इस प्रकार की घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. वहीं स्थानीय मुखिया पंकज कुमार साह भी तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि घटना काफी हृदय विदारक है. सभी बच्चे काफी गरीब परिवार से आते हैं. उन्होंने तत्काल प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है