जमुई. शहर के पंचमंदिर के समिति शुक्रवार को ई-रिक्शा की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे सदर थाना की पुलिस की सहायता से इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल व्यक्ति की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव निवासी जलधर यादव के रुप में हुई है. घायल जलधर यादव ने बताया कि मैं दही बेच कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी दही बेचने जमुई आया था. इसी दौरान पंचमंदिर के समीप मैं सड़क पार कर रहा था तभी एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुये फरार हो गया. इस दुर्घटना में मैं घायल हो गया. फिलहाल फरार ई-रिक्शा की पहचान नहीं हो पायी है. जलधर यादव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है