23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंदूर मिटाने वाले आतंकियों पर ऑपरेशन सिंदूर ने बरपाया कहर

पहलगाम में निर्दोष सैलानियों पर बर्बरतापूर्वक गोली मारकर महिलाओं के सिंदूर को मिटाने वाले पाकिस्तानी पोषित आतंकवादियों से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर बदला लिया है.

सोनो. पहलगाम में निर्दोष सैलानियों पर बर्बरतापूर्वक गोली मारकर महिलाओं के सिंदूर को मिटाने वाले पाकिस्तानी पोषित आतंकवादियों के विरुद्ध भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर बदला लिया है. सोनो में लोगों ने अपने देश की सेना पर गर्व करते हुए उनकी वीरता पर खुशी जाहिर की है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त करते हुए दर्जनों आतंकियों को मार गिराने पर लोग खुश हैं और पीएम मोदी व सेना को बदला लेने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. चुरहेत निवासी शिक्षाविद कामदेव सिंह ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह 26 निर्दोष लोगों की हत्या की , उससे पूरा देश गुस्से में था. बीती रात्रि देश की सेना ने जिस तरह बदला लिया उसके लिए उन्हें सैल्यूट. हमें अपनी सेना पर गर्व है. वहीं सोनो निवासी इतिहासकार डॉ सुबोध गुप्ता ने कहा कि भारतीय जवानों ने एक बार फिर अपने शौर्य का परिचय दिया है. ऑपरेशन सिंदूर पर हमारे बहादुर सुरक्षा बलों ने जिस साहस और कुशलता से कार्य किया है वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है. आतंकवाद के ख़िलाफ़ यह सख़्त और निर्णायक कार्रवाई न सिर्फ़ आतंकियों को करारा जवाब है बल्कि यह भी साबित करती है कि हमारे जवान हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. देश एकजुट होकर आतंकवाद के ख़िलाफ़ खड़ा हैं. जब भारत की बेटियों का सिंदूर लहूलुहान हुआ तब देश ने न्याय के लिए कसम खायी थी. हमारी वीर सेना ने दिखा दिया कि आतंक का हर चेहरा मिटेगा और हर आंसू का बदला लिया जायेगा.

हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है : कुमार सुदर्शन

जमुई. हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है. युवा भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांबाज सैनिकों ने आतंकिस्तान की कमर तोड़ कर अपने देश की बेटियों के सिंदूर का बदला ले लिया है. हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के दुश्मनों को अकल्पनीय सजा देने का जो वादा किया था, वह पूरा हुआ. आज सारी दुनिया ने देख रही है कि भारत अपने ऊपर हुए ऐसे किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत के खिलाफ उठने वाली हर आतंकी-अलगाववादी ताकत को इसी प्रकार नेस्तनाबूद कर दिया जायेगा. अमेरिका, इजराइल समेत पूरी दुनिया आज जिस प्रकार भारत के साथ खड़ी दिख रही है, वह वैश्विक परिदृश्य में भारत के बढ़ते कद को दर्शाता है.

आतंकियों के ठिकाने पर भारतीय सेना के हमले से प्रखंड में खुशी की लहर

चकाई . ऑपरेशन सिंदूर के तहत भाररतीय सेना की ओर से मंगलवार रात पाकिस्तान के 21 आतंकी ठिकानों पर किये हमले में सैकड़ों आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुन प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गयी. लोगों ने जैसे ही सुबह टीवी खोली, इस हमले की जानकारी मिली. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल कर जम कर खुशियां मनायी. वहीं इस हमले की लगभग सभी दलों के नेताओं, समाज सेवियों ने भारतीय सेना एवं पीएम मोदी की प्रशंसा की. भाजपा नेता सह जेपी सेनानी अंगराज राय ने कहा कि आज इस हमले के बाद पाकिस्तानी आतंकियों कि कमर टूट गयी तथा पाकिस्तानी हुक्मरानों को पता चल गया कि ये मोदी का नया भारत है, जो घर में घुस कर मारता है. वहीं लोजपा नेता प्रसादी पासवान ने कहा कि पाकिस्तान ने कई बार भारत पर आतंकी हमला करवाया. पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों कि हत्या कर मां, बहनों का सिंदूर उजड़वाया. आज उसी का बदला ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी केंपो पर भारतीय सेना ने हमला कर तथा आतंकवादियों को मार गिराया है. वहीं भाजपा नेता शालीग्राम पांडेय, संतु यादव, मनोज पोद्दार, लोजपा नेता भुनेश्वर पासवान, राजीव पासवान, समाजसेवी चंदन सिंह, कांग्रेसी नेता रामेश्वर यादव, मनोज उपाध्याय, पांचू मियां सहित दर्जनों नेताओं ने भारतीय सेना के पराक्रम को सराहा तथा आतंकवादियों के मारे जाने पर ख़ुशी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel