जमुई . राजकीय पॉलिटेक्निक, जमुई सभागार में मंगलवार को प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत 30 जुलाई 2025 को हुई, जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे. प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह ने छात्रावास, प्रयोगशाला एवं संस्थान की कार्यशैली से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए छात्रों को अनुशासन, शिक्षा और नैतिक मूल्यों का महत्व बताते हुए अपने विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशित छात्रों को संस्थान के माहौल से परिचित कराना था. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के व्याख्याताओं एवं शिक्षकों ने भी छात्रों को संबोधित किया, जिनमें अभिषेक गुप्ता (यांत्रिकी), जितेंद्र रंजन (यांत्रिकी), सुभाष चंद्र भूषण (असैनिक), धर्मेंद्र कुमार (इलेक्ट्रॉनिक्स), रोहित कुमार (विद्युत), राज कुमार (विद्युत), पंचम कुमार (यांत्रिकी) व अंकिता (यांत्रिकी) प्रमुख रूप से शामिल थे. मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रंजीकांत महतो द्वारा किया गया. इस दौरान छात्रों में उत्साह का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है