23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारंपरिक गीतों संग अलीगंज में शुरू हुई धान की रोपाई, खेतों में गूंजा गांव का लोकसंगीत

मानसून की दस्तक के साथ अलीगंज प्रखंड के ग्रामीण अंचलों में धान की रोपाई का कार्य पारंपरिक उल्लास के साथ शुरू हो गया है.

अलीगंज. मानसून की दस्तक के साथ अलीगंज प्रखंड के ग्रामीण अंचलों में धान की रोपाई का कार्य पारंपरिक उल्लास के साथ शुरू हो गया है. किसानों ने सदियों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए खेती की शुरुआत पारंपरिक गीतों की गूंज के साथ की है, जिससे खेतों का वातावरण पूरी तरह लोकसंगीतमय हो गया है. गांव की महिलाएं खेतों में रोपाई करते समय पारंपरिक गीत जैसे धीरे-धीरे हरवा चलाइहे हरवहवा गिरहत मिलले मुहजोर और नये बाड़े हरवा के कोर… जैसे गीतों को गा रही हैं, जिससे मेहनत के साथ-साथ उत्सव जैसा माहौल भी देखने को मिल रहा है. किसानों ने बताया कि अधिकांश लोगों ने कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर जून माह में ही धान की नर्सरी तैयार कर ली थी. अब लगभग 25 दिन बाद नर्सरी से पौध निकालकर रोपनी का कार्य शुरू कर दिया गया है. जो किसान निजी संसाधनों जैसे बोरिंग और पंपिंग सेट से सिंचाई कर रहे हैं, उन्होंने मानसून के पहले ही खेती शुरू कर दी है. समय पर रोपाई से उन्हें जहां श्रमिक आसानी से मिल जाते हैं, वहीं उपज भी अच्छी होने की संभावना रहती है. ग्रामीण अंचलों में खेती सिर्फ आजीविका का साधन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक परंपरा भी है, जिसकी झलक इन गीतों और सामूहिक श्रम में साफ देखी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel