24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुड़दंगियों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर, ड्रोन से होगी जुलूस की निगरानी

मुहर्रम को लेकर चंद्रदीप थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई.

अलीगंज. मुहर्रम को लेकर चंद्रदीप थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अभिषेक भारती ने की. इस दौरान सीओ रंजन कुमार दिवाकर, थानाध्यक्ष राजेंद्र साह, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवी तथा मुहर्रम कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे. बैठक में अलग-अलग पंचायत से आये प्रतिनिधियों ने अपने-अपने गांवों में मुहर्रम पर्व के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया. बीडीओ श्री भारती ने सभी से शांति, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने बताया कि जुलूस तय रूट एवं निर्धारित समय पर ही निकाला जायेगा. इस दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें. सभी संवेदनशील स्थलों की विस्तार से जानकारी लेते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे स्थानों पर विशेष पुलिस गश्ती की व्यवस्था की जायेगी. सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने कहा कि जुलूस के दौरान आग का लुक्का व धारदार हथियार के प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध रहेगा. जुलूस की वीडियोग्राफी करना सभी कमेटियों के लिए अनिवार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि नशे की हालत में पाये गये लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. साथ ही ताजिया व जुलूस के लाइसेंसधारकों को रूट व समय का विवरण प्रशासन को देना होगा. थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने कहा कि सभी आयोजकों को समय पर लाइसेंस के लिए आवेदन देने की अपील की गयी है. उन्होंने बताया कि चिह्नित संवेदनशील इलाकों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. सादे लिवास में पुलिसकर्मी लगातार क्षेत्र में गश्त करेंगे. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की सतर्क निगरानी रहेगी. अगर कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो ऐसे लोगों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत थाने को दें और सोशल मीडिया पर भड़काऊ या भ्रम फैलाने वाली सामग्री से दूर रहें. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि नन्हू मियां, समाजसेवी मनोज मेहता, मो शमीम मलिक, मो आरिफ, रामाकांत सिंह, नरेश प्रसाद, मो. रौशन, दिलशाद, साजिद, छोटू मियां, नईम मियां, तौहीद खान, ज़िक्रूल्लाह, जिलानी, सोनू सहित प्रखंड क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel