झाझा. बरमसिया पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के विरोध में शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने वैकल्पिक व्यवस्था की अविलंब मांग की है. अभाविप छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति समेत कई लोगों ने कहा कि यह पुल दर्जनों गांव के हजारों लोगों के आने-जाने का एक सुविधा है. इसी पुल के माध्यम से छात्र-छात्राओं से लेकर रोजगार करने वाले लोग प्रत्येक दिन गांव से शहर की ओर आते हैं. जहां छात्र-छात्राएं प्रतिदिन शहर आकर अपना अध्ययन का कार्य करते हैं. वहीं रोजगार करने वाले लोग आकर अपना रोजगार करते हैं. स्थानीय लोग पुल की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं. उच्च अधिकारियों तक को आवेदन दिया गया है. बावजूद इसके किसी अधिकारियों ने जायजा नहीं लिया. आज जब पुल क्षतिग्रस्त हो गयी है तो आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गयी है. आखिर अब छात्र-छात्राएं या प्रत्येक दिन रोजगार करने वाले लोग अपने गांव से शहर कैसे जायेंगे. उन्होंने सरकार से उलाय नदी पुल पर बरमसिया पुल के बगल में अविलंब वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की है. ताकि सभी लोगों को सुविधा मिल सके. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है