गिद्धौर . भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत जन शिक्षण संस्थान जमुई के तत्वावधान में गिद्धौर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान का उद्देश्य आम लोगों में सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था. इस अवसर पर प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने हाथों में झाड़ू लेकर गिद्धौर मुख्य बाजार स्थित लॉर्ड मिंटो टॉवर चौक परिसर के आसपास फैली गंदगी की सफाई की. कार्यक्रम का नेतृत्व जन शिक्षण संस्थान के विभागीय कर्मी मनोज कुमार, प्रोग्राम असिस्टेंट कुंदन कुमारी व सोनी कुमारी ने किया. अभियान के दौरान प्रशिक्षु छात्राओं ने कहा कि “स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की कुंजी है और हम सबको इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. प्रोग्राम असिस्टेंट विकास रंजन केशरी और आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा ने जानकारी दी कि 16 से 31 जुलाई तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. यह अभियान संस्थान के निदेशक अंशुमान के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। इस मौके पर प्रशिक्षु खुशी कुमारी, अपराजिता कुमारी, स्मृति कुमारी, दिव्या कुमारी, पूनम कुमारी, स्वाति सुमन, रागिनी कुमारी, चाहत कुमारी, शिवांशु तिवारी, राजाराम मांझी सहित दर्जनों प्रशिक्षु उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है