जमुई. कोलकाता में आयोजित नौंवी रैंकिंग ओपन नेशनल रोड स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में मणिदीप अकादमी के वर्ग चार के छात्र पीयूष कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सौ मीटर और वन लैप कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जमुई सहित पूरे बिहार का नाम रोशन किया. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 23 जून तक बंगाल स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया था, जिसमें देशभर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया. जमुई से भाग लेने वाले तीन खिलाड़ियों में पीयूष ने मेडल जीतकर सबसे बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि अभिनव कुमार महतो सेमीफाइनल और मयंक राज सिंह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे. छात्र पियुष के कोच अनुज कुमार ने बताया कि मणिदीप में नियमित स्केटिंग प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें अन्य स्कूलों के बच्चे भी भाग ले सकते हैं. आगामी 13 जुलाई को जिला स्तरीय चैंपियनशिप शशिराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी. बिहार स्केटिंग संघ सहित विद्यालय के निदेशक डॉ बी अभिषेक ने खुशी जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है