जमुई. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, जमुई के मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र पीयूष राज ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उसकी आइडिया का चयन भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की ओर से आयोजित आइडिया हैकथॉन 4.0 में हुआ है. इस प्रतियोगिता में देशभर से 29 हजार से अधिक युवाओं ने अपनी आइडिया भेजे थे, जिनमें से केवल 488 आइडिया को ही अंतिम रूप से चुना गया. इन्हीं में से जमुई के पीयूष राज के आइडिया का भी चयन किया गया है. बताते चलें कि इसमें बिहार से कुल 40 आइडिया का सलेक्शन किया गया है, जिसमें जमुई के पीयूष का नाम भी शामिल है. पियुष की आइडिया को सफल बनाने को लेकर भारत सरकार उसे 15 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करेगी. इन पैसों से वह अपनी आइडिया पर काम कर सकेंगे और उसका प्रोटोटाइप और व्यवसायिक मॉडल तैयार कर सकेंगे. पीयूष के चयन पर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशीष कुमार ने कहा कि पीयूष का आइडिया भारत के भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पीयूष का आइडिया वर्ष 2047 के भारत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. स्टार्टअप सेल को-ऑर्डिनेटर प्रो. राहुल कुमार रंजन, स्टार्टअप सेल जिला समन्वयक मिथुन कुमार ने पीयूष की सफलता पर उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है, इस से स्टार्टअप की दिशा में लगे छात्रों को नई प्रेरणा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है