सिमुलतला. स्थानीय व्यवसायी सह समाजसेवी अजीत सिंह के साथ कटोरिया पुलिस द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए बांका लोकसभा सांसद गिरिधारी यादव ने इसे स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही और निष्क्रियता का परिणाम बताया. वे रविवार को सिमुलतला स्थित पीड़ित के आवास पर पहुंचकर परिवार से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. वहीं मीडिया से बातचीत में सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि सिमुलतला उनका पैतृक क्षेत्र है और यहां के जन-जन से उनका पारिवारिक और आत्मीय संबंध है. उन्होंने कहा कि अजीत सिंह कोई अपराधी नहीं हैं. रात के अंधेरे में पुलिस की इस तरह की कार्रवाई निंदनीय है. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन यदि सजग होता तो यह घटना नहीं होती. दूसरी जगह की पुलिस को यह जानकारी नहीं होती कि स्थानीय स्तर पर कौन व्यक्ति कितना सम्मानित है. सांसद ने बताया कि वे इस मामले में जमुई के आरक्षी अधीक्षक से मिलकर निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे. आवश्यकता पड़ने पर वे पुलिस महानिरीक्षक से भी मिलेंगे. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि घटना के बाद पीड़ित परिवार पर जो मामला दर्ज किया गया है, उसकी जांच कर उसे हटाने की मांग भी की जायेगी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि बालू और शराब का अवैध कारोबार वरीय अधिकारियों की जानकारी के बावजूद थाना स्तर पर पुलिस की मिलीभगत से संचालित हो रहा है, तो इसमें थाना प्रभारी की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. जब एसपी और डीएसपी तक को सस्पेंड किया जा सकता है, तो थाना प्रभारी को क्यों नहीं. सांसद ने कहा कि अब वे अपने कर्मभूमि के साथ-साथ पैतृक क्षेत्र में भी लगातार भ्रमण करेंगे ताकि जनता की समस्याओं को सीधे सुन सकें और समाधान सुनिश्चित किया जा सके. मौके पर समाजसेवी सह सांसद पुत्र चाणक्य प्रकाश रंजन, मुंगेर-जमुई कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि आलोक राज, मुखिया प्रतिनिधि अताउल अंसारी, डॉ विजय यादव, पंसस मो सत्तार अंसारी, विनोद यादव, नागेश्वर यादव, गोविंद सिंह लाल, तुलसी राम, शशिभूषण सिंह, डॉ रहमान, रणवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में व्यवसायी वर्ग के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है