सिमुलतला. होली पर्व को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को सीओ आरती भूषण की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. इस दौरान उन्होंने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारा के साथ मनाएं. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा डीजे व अश्लील गाना बजाना प्रतिबंधित है. शरारतीतत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उपद्रव एवं अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दोनों समुदाय के लोगों ने भी अपने-अपने विचार बैठक में रखकर शांतिपूर्ण त्योहार संपन्न पर जोर दिया. इस अवसर पर कल्याणपुर ग्राम कचहरी सरपंच श्रीधर पंडित, उप मुखिया राजेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि कनौदी अताउल अंसारी, खुरंडा मुखिया प्रतिनिधि रामदेव यादव, पूर्व मुखिया बलदेव यादव, भाजपा मंडलध्यक्ष घनश्याम लाल, बदरुद्दीन अंसारी, हैदर अली, मो नईमुद्दीन अंसारी, मोबिन अंसारी, मुकेश ठाकुर, दशरथ पंडित, दीपू यादव, अवर निरीक्षक अमीर हमजा खान, इशाश्री सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है