झाझा. प्रखंड क्षेत्र की महापुर पंचायत के ततवाडीह गांव में दबंगो द्वारा भूदान में मिले जमीनों को कब्जा करना अनवरत जारी है. परेशान महादलित तबके के लोग एकबार पुनः अंचल कार्यालय जाकर सीओ से न्याय की गुहार लगायी है. हालांकि, तीन से चार घंटे अंचल कार्यालय में सीओ का इंतजार करते रहे, लेकिन सीओ के नहीं आने से लोग घर लौट गए. ग्रामीण श्याम तुरी, भीम तुरी समेत कई लोगों ने बताया कि टोला के भूमिहीन लोगों को बिहार भूदान कमेटी की ओर से 50-50 डिसमिल जमीन दिया गया था. जबरन कब्जा जमाने की शिकायत को लेकर हमलोग न्याय की गुहार को लेकर मंगलवार को अंचल कार्यालय आये. गिद्धौर प्रखंड के नया गांव में सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रभारी सीओ रविकांत अंचल कार्यालय नहीं आ पाये. इस कारण हम ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो सका. दर्जनों महिला व पुरूष अंचल कार्यालय के बाहरी परिसर में ही बैठकर प्रखंड के अधिकारियों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई भी पदाधिकारी की उपस्थिति नहीं होने के कारण निराश होकर अपने गांव लौट आये. ग्रामीण बबनी देवी, भंगिया देवी, फलिया देवी आदि ने बताया कि हमलोगों को बिहार भूदान कमेटी की ओर से जमीन दिया गया था, लेकिन हमलोगों की जमीन पर कुछ गांव के ही दबंग लोग जबरन जमीन अपने कब्जे में ले रहा है. जब हमलोग अपने जमीन पर जाते हैं तो जमीन कब्जा करने वाले लोग अपनी जमीन बताकर डरा धमकाकर भगा देते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पिछले सप्ताह से ही हमलोग अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इसके बाद बीते शनिवार को जनता दरबार में भी समस्या को रखा. उसके बाद में वरीय पदाधिकारी से भी हमसभी ग्रामीणों ने मिलकर समस्या रखी. जिसपर जांच का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन अबतक जमीन पर कोई पदाधिकारी कर्मचारी तक जांच में नहीं आए हैं. पूछे जाने पर प्रभारी सीओ रविकांत ने बताया कि हम इस वक्त झाझा में नहीं है ग्रामीणों की समस्या का समाधान बुधवार को उनलोगों से मिलकर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है