सरौन. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बीते शनिवार को न्यू संत जेवियर हाई स्कूल घोरमो चकाई में बच्चों के द्वारा योग आसन किया गया. कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा पूरे उल्लास के साथ योगाभ्यास किया गया. विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिन्हा ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को योग के फायदे के बारे में बताया और उन्हें प्रतिदिन थोड़ा थोड़ा योगासन करने की सलाह दी जिससे उनका स्वास्थ्य सही बना रहे और पढ़ाई एवं अन्य गतिविधियों में ध्यान केंद्रित करने में आसानी हो.इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकगण उपस्थित थे तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई. वहीं इसके अलावा न्यू संत जेवियर हाई स्कूल सरस्वती बटपार में भी विद्यालय इंचार्ज राकेश कुमार के नेतृत्व में योगासन किया गया. इस दौरान विद्यायल शिक्षक व छात्रगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है