झाझा. प्रखंड क्षेत्र स्थित चांय निवासी भाजपा नेता डॉ हरिशंकर शाह की पुत्री प्रीति कुमारी को नीट परीक्षा में सफलता मिलने पर परिवार में खुशी है. पिता डॉ हरिशंकर शाह, माता मीना देवी ने बताया कि प्रीति पढ़ाई के प्रति मेहनती रही है. नीट की तैयारी को लेकर कुछ समय के लिये कोटा गई थी. लेकिन इसके बाद से घर में रहकर ही पढ़ाई कर रही है और सफलता मिली है. प्रीति की सफलता पर केएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार सिंह, प्रसिद्ध व्यवसायी सीताराम पोद्दार, भाजपा नेता बिंदेश्वरी शाह, पूर्व जिला महामंत्री शंकर शाह ,विजय अग्रहरी, राजेश कुमार, नरेश यादव, सत्यनारायण तुरी समेत अन्य लोगों ने खुशी जताया. अपनी सफलता पर छात्रा प्रीति ने बताया कि हम लक्ष्य निर्धारित करते हुए ईमानदारी से मेहनत करते हैं तो सफलता निश्चित मिलती है. उन्होंने अपने साथी छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि निरंतर अध्ययन करें, सफलता मिल कर रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है