चकाई. राजद नेता एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर चकाई में जोरशोर से तैयारी शुरू हो गई है. आगामी 30 जून को चकाई के मोहलिया मैदान में महान स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर राजद कार्यकर्ता बूथ और टोला स्तर तक तैयारी में जुट गये हैं. इसे लेकर शनिवार को पार्टी कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बाबूराम किस्कू ने की. बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तर के कार्यकर्ता हर टोले और बूथ तक जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. गांव-गांव में माइकिंग कर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का चकाई की धरती पर भव्य स्वागत किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था, पार्किंग, मंच, पंडाल, तोरण द्वार आदि की तैयारी अंतिम चरण में है, चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर लगाये जा रहे हैं. आयोजन में वालंटियर के रूप में कार्यकर्ता जिम्मेदारी निभाएंगे. जिलाध्यक्ष डा त्रिवेणी यादव ने कहा कि जमुई जिले में राजद का सबसे मजबूत संगठन चकाई विधानसभा में है. इसलिए यह कार्यक्रम पार्टी के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. राजद नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ से आगे का राजनीतिक मार्ग तय होगा. उन्होंने अधिक-से-अधिक लोगों को कार्यक्रम में लाने की अपील की. बैठक में पार्टी नेता शमशाद आलम, अशोक कुशवाहा, विनय किस्कू, प्रवीण चंद्र, बिंदेश्वरी यादव, शिव शंकर चौधरी, ललन पासवान, उपेंद्र शर्मा, मो सिकंदर, दिनेश पासवान, थानू यादव, विजय गुप्ता, जनार्दन यादव, पूर्व मुखिया कालेश्वर यादव, प्रकाश शाह, सिकंदर यादव, रामविलास यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है