झाझा. नगर के एक मोहल्ला में 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाये जाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर छात्रा के पिता ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबूबांक निवासी मो गुड्डू अंसारी का पुत्र मो सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपित युवक अक्सर ट्यूशन जाते वक्त मेरी बेटी के साथ छेड़खानी करता था. फरवरी 2023 में भी आरोपित युवक ने घर में घुसकर इसी तरह की हरकत की थी. उस समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पंचायती की थी. इस बार मामला गंभीर होता देख कर हमलोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, छेड़खानी, धमकी और जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है