जमुई. जिला मुख्यालय के कृष्णापट्टी मोहल्ला स्थित श्री साईं मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को श्री साईं सेवा समिति द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर महाराजगंज, कचहरी चौक, अशोकनगर भवन होते हुए किऊल नदी के हनुमान घाट पर पहुंचा. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में नदी का पवित्र जल भर कर मंगलगीत गाते हुए पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंचा. शोभायात्रा के दौरान बज रहे भक्ति गीतों से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया था. कलश शोभायात्रा में शामिल महिलाओं के लिये शहर के विभिन्न जगहों पर शरबत और पानी की व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है