झाझा . प्रखंड क्षेत्र के महापुर पंचायत अंतर्गत बोसबगान–सुंदरनगर जाने वाली सड़क की बदहाल स्थिति से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में यह सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण विनोद यादव, मनोज ठाकुर, रामसेवक सिंह, शिव साह, कुलदीप ठाकुर, सुरेश वर्मा समेत अन्य ने कहा कि इस सड़क की वजह से आए दिन वाहन चालक और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क प्रखंड मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन वर्षों से उपेक्षित है. कई बार अधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है