सोनो. मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्य प्रारंभ किया गया है. 25 जून से सभी बीएलओ घर-घर जाकर भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त गणना पत्रक प्रारूप मतदाताओं को वितरित कर रहे हैं. इसके तहत मतदाताओं को यह पत्रक भरना होगा और उसमें मांगे गये दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड करना होगा. अपलोड की गयी जानकारी के आधार पर 01 अगस्त 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा. यह पुनरीक्षण कार्यक्रम एक जुलाई 2025 की अर्हता तिथि को आधार मानते हुए किया जा रहा है. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध और सटीक ढंग से संपन्न कराने के लिए सोनो में प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष और तकनीकी सहायता हेतु फेसिलिटेशन कक्ष की स्थापना की गयी है. प्रत्येक बीएलओ सुपरवाइजर के साथ एक तकनीकी कर्मी को जोड़ा गया है ताकि डिजिटल प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो. बीएलओ को सहयोग देने के लिए सहायक कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में लेखापाल मुकेश कुमार, कार्यपालक सहायक अभिजीत कुमार, कार्यपालक सहायक विकास भारती, रमेश कुमार साव, अजय कुमार, रवि कुमार को शामिल किया गया है. ये सभी अधिकारी व कर्मी प्रतिदिन शाम 5 बजे तक बीएलओ सुपरवाइजरों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर समेकित जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को देंगे. बाद में यह रिपोर्ट निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 243 चकाई सह भूमि उप समाहर्त्ता जमुई को भेजा जायेगा. बीडीओ मोइनुद्दीन ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए वे बीएलओ को सही जानकारी और दस्तावेज उपलब्ध कराएं तथा गणना पत्रक को समय पर भरकर सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है