सिमुलतला . ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू) केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को सिमुलतला स्टेशन परिसर में रेलकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के संयुक्त सचिव सह स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ने किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने रेल प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ आक्रोश जताया और मांग करते हुए कहा कि विभाग नियम के विपरीत तबादला बंद करो, गैंग हट और पोटर हट की दुर्दशा दूर करो, नारगंजो और घोरपारण स्टेशनों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराओ. कर्मियों ने कहा कि सीनियर डीएसटी मनमाने ढंग से तबादला कर रहे हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सेवानिवृत्ति के निकट पहुंचे रेलकर्मियों को नियम के खिलाफ साजिशन तबादला किया जा रहा है, जो न केवल अमानवीय है बल्कि कर्मचारी हितों के खिलाफ भी है. यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर यह प्रक्रिया बंद नहीं हुई तो आंदोलन को पूर्व रेलवे मुख्यालय तक ले जाया जाएगा. गैंगहट यूनिट 19, 20 और 21 की बदहाल स्थिति पर भी रेल कर्मियों ने चिंता जताई. स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ने कहा कि इन यूनिटों की हालत इतनी खराब है कि वहां कार्यरत कर्मचारियों के लिए रहना तक मुश्किल हो गया है. मौके पर अजीत कुमार, अरविंद कुमार, जितेंद्र यादव, सुनील कुमार, अमरजीत कुमार, धर्मेंद्र ठाकुर, दिलीप कुमार, विक्रम प्रकाश, राजेश कुमार, फूल कुमार पासवान, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, नवल यादव, पंकज कुमार समेत दर्जनों रेलकर्मी शामिल हुए. सभी ने एकजुट होकर संगठन के बैनर तले संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है