झाझा. गृह विभाग ने झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार का तबादला कर उनकी जगह पर सुनीता कुमारी को पदस्थापित करने का आदेश बीते दिनों जारी किया था. लेकिन मंगलवार को विभाग ने नए पत्र जारी करते हुए उनके तबादले को रद्द कर दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि अपराध अनुसंधान विभाग पटना में वर्तमान में पदस्थापित सुनीता कुमारी अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत है. अगले आदेश तक वहीं बनी रहेंगे. राजेश कुमार के झाझा एसडीपीओ बने रहने पर झाझा वासियों ने उन्हें बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है