जमुई . राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी (राजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी सोमवार को पार्टी का सदस्यता रथ चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पहुंचे जमुई जिला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क कर सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए बिहार की डबल इंजन सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ जनता का शोषण और दोहन करने का काम कर रही है. उन्होंने आह्वान किया कि वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. अगर बिहार में राजपा की सरकार बनती है तो चौमुखी विकास सुनिश्चित किया जायेगा. उनकी पार्टी सत्ता में आते ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव करेगी. मौके पर राजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव ने घोषणा किया कि अगर उनकी पार्टी को बहुमत मिलता है तो उपेंद्र सहनी को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा साथ ही विभिन्न वर्गों से चार उपमुख्यमंत्री नियुक्त किये जायेगें. कार्यक्रम के दौरान राजपा के झाझा जिलाध्यक्ष अमृत बिंद, राजेंद्र चौहान, लालमोहन यादव, जितेंद्र कुमार शर्मा, रामप्रवेश मंडल, रविंद्र मंडल, धनंजय यादव, राजेश रजक, मोहम्मद जमाल, निशार अलम, संजय महतो, सुनील कुमार सिंह निषाद, खुशबू श्रीवास्तव, संतोष मालाकार, मिथुन कुमार सिंह निषाद, पृथ्वी सदा, मोतीलाल शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानिकचंद सहनी, श्रवण पासवान समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है