जमुई. जिले के शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि सामने आयी है. जमुई-सिकंदरा रोड स्थित अशोका पब्लिक स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से कक्षा 01 से 12 तक की मान्यता मिल गयी है. विद्यालय के चेयरमैन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में पर्याप्त भूमि, विशाल भवन, योग्य शिक्षक, प्रशिक्षित कर्मचारी, मानक के अनुरूप कक्षाएं, पीने का स्वच्छ पानी, आधुनिक शौचालय, खेल मैदान, परिवहन सुविधा, स्विमिंग पूल व स्वच्छता की विशेष व्यवस्था है. बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा गुणवत्ता को सर्वोपरि रखते हुए विद्यालय में सीबीएसई के द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम और शिक्षण सामग्री का पूर्ण अनुपालन किया जा रहा है. अशोका पब्लिक स्कूल को यह मान्यता बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों और शर्तों को पूरा करने के बाद दी गयी है. इसे लेकर विद्यालय परिवार में भी उत्साह का माहौल है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रत्येक सेक्शन में अधिकतम 40 छात्रों की सीमा तय की गयी है. इसके साथ ही 50 घंटे का वार्षिक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है. हमारी स्कूल ने अपने आपको शैक्षणिक मानचित्र पर स्थापित करने का संकल्प लिया गया है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ अर्नब मुखर्जी ने कहा कि कम समय में स्कूल ने जो मान्यता हासिल की है, वह अपने आप में मिसाल है. उन्होंने भी शिक्षा के स्तर को और अधिक ऊंचाई देने का संकल्प दोहराया. शिक्षिका चनप्रीत कौर समेत कई शिक्षाविद ने भी अशोका पब्लिक स्कूल को सीबीएसई से मान्यता मिलने पर हर्ष जाहिर किया और इसे जमुई में उन्नत शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है