जमुई. ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल, गादी कटौना के मैदान में शनिवार को आयोजित फुटबॉल मैच में कक्षा 9 के रेड ग्रुप ने कक्षा 8 के ग्रीन ग्रुप को कड़े मुकाबले में एक गोल से हराया. दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन अंतिम समय तक कक्षा 9 की टीम ने तीन गोल किए, जबकि कक्षा 8 केवल दो गोल ही कर सकी. रेड ग्रुप की ओर से टीम का नेतृत्व आनंद कुमार ने किया, वहीं ग्रीन ग्रुप के कप्तान सागर कुमार रहे. मैच में रेफरी की भूमिका निभाई गई और खेल को अनुशासित रूप से संचालित किया गया. मैच के दौरान ब्लैक डायमंड स्कूल की प्राचार्या कमल लता सोनी, निदेशक डॉ. अनिल कुमार सिंह सहित कई शिक्षक एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे. आयोजन ने छात्रों में खेल भावना और टीमवर्क की भावना को मजबूती प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है