गिद्धौर. प्रखंड की रतनपुर पंचायत अंतर्गत सोहजाना गांव के मध्य विद्यालय के पास जर्जर पुलिया व सड़क की मरम्मत का कार्य रविवार को पूर्व मुखिया रावल सामंत सिंह उर्फ राजेश सिंह के निजी कोष से कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि विगत छह महीने से पुलिया व सिंचाई नाले की हालत बेहद खराब हो चुकी थी. नाले में गाद भर जाने से जल निकासी बाधित हो रही थी. बारिश के मौसम में सड़क कीचड़मय होकर आवागमन में बड़ी समस्या बन गयी थी. इस समस्या को लेकर लोगों ने पूर्व मुखिया की ध्यान आकृष्ट कराया इसके बाद राजेश सिंह ने पहल करते हुए अपने निजी कोष से जेसीबी मंगवाकर पुलिया की सफाई करवाई. नाले में पाइप डलवाकर मरम्मत कराई और सड़क पर मोरम डालकर उसे आवागमन लायक बना दिया. पूर्व मुखिया के इस प्रयास से अब ग्रामीणों को कीचड़मय सड़क और टूटे पुल से निजात मिल गयी है. .नंदन तिवारी, मिथुन तिवारी, रंजन दुबे, विवेक तिवारी, मिट्ठू यादव, संजय तिवारी, शांतनु कुमार, शुभम कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने इस कार्य को देखकर खुशी जताई और पूर्व मुखिया का आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है