खैरा. थाना क्षेत्र के भौंड गांव में गोपाल सिंह की बेटी के शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में रिटायर्ड शिक्षक मुरलीधर सिंह और सत्यम कुमार घायल हो गये. शादी बांका जिले के बहोरना गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश सिंह के बेटे चिंटू सिंह के साथ हो रही थी. बारात में शामिल कुछ अज्ञात युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इससे यह हादसा हुआ. घायल मुरलीधर सिंह ने बताया कि शिव-पार्वती मंदिर से समधी मिलन समारोह के लिए बारात निकली थी. इसी दौरान 2-3 गोलियों की आवाज सुनायी दी और पैर में गोली लगने से वे गिर पड़े. उन्होंने कहा कि फायरिंग करने वाले को वे नहीं देख पाये. घायलों को तुरंत जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल से उन्हें मुंगेर रेफर किया गया. बाद में उनको भागलपुर रेफर कर दिया गया. एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि शादी समारोह में गोली चलने की सूचना मिली है, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि हर्ष फायरिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है