27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक लूटकांड का उद्भेदन, छह बदमाश गिरफ्तार, लूटी गयी बाइक भी बरामद

पुलिस ने नवीनगर-मंझवे मार्ग पर हुए एक बाइक लूट की घटना का खुलासा कर इसमें शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जमुई . पुलिस ने नवीनगर-मंझवे मार्ग पर हुए एक बाइक लूट की घटना का खुलासा कर इसमें शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लूट की गयी बाइक भी बरामद की है. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश सुमन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में नगर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी सचिन कुमार, लोहरा का स्वामी शरण कुमार उर्फ ग्यारह हजार, खैरा थाना क्षेत्र के बड़ीबाग निवासी संतोष कुमार तथा रंजीत कुमार और मानपुर गांव निवासी शनिदेव कुमार उर्फ साधु यादव शामिल हैं. उन्होंने बताया कि स्वामी शरण उर्फ ग्यारह हजार पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है तथा उसपर पूर्व से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ ने बताया कि बीते 24 जुलाई की रात करीब 10 बजे लछुआड़ थाना अंतर्गत जाजल गांव के नवल यादव से चार अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक लूट ली थी. घटना के संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी संख्या 430/25 दर्ज की गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. इस टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर लूटी गई बाइक के साथ सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में खैरा थाना के प्रभारी मिंटू कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel