जमुई. दाखिल खारिज के बदले 27 हजार रुपये घूस मांगने के मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व शाखा से इसे लेकर पत्र जारी किया गया है तथा अलीगंज प्रखंड में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी धनराज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जारी पत्र में यह बताया गया है कि अलीगंज प्रखंड के कोल्हाना पंचायत के बारा गांव निवासी मुकेश कुमार ने अपनी निजी जमीन के दाखिल खारिज तथा परिमार्जन हेतु आवेदन किया था. जब वह राजस्व कर्मचारी धनराज सिंह के पास गया, तब राजस्व कर्मचारी के द्वारा 27 हजार रुपए की मांग की गई. मुकेश कुमार के द्वारा लाचार होकर 17 हजार रुपया दिया गया, लेकिन इसके बावजूद न तो दाखिल खारिज किया गया और नहीं उसके पैसे वापस दिए गए. इसे लेकर मुकेश कुमार ने आवेदन दिया तथा व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्डिंग प्रस्तुत करते हुए धनराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व शाखा के द्वारा जारी पत्र में यह बताया गया है कि व्हाट्सएप चैट से यह स्पष्ट होता है कि धनराज सिंह के द्वारा राशि की मांग की गई है. उनका यह व्यवहार गैर जिम्मेदाराना, अनुशासनहीन एवं कर्मचारी आचरण के विपरीत है. इसे लेकर तत्काल प्रभाव से धनराज सिंह को निलंबित किया गया है. गौरतलब है कि धनराज सिंह का पूर्व से भी विवादों से गहरा नाता रहा है और कई बार अलग-अलग मामलों में धनराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई होते रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है