24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परामर्शदात्री समिति की बैठक में बैंकों के कार्य की प्रगति पर समीक्षा

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक विधायक दामोदर रावत की अध्यक्षता में की गयी.

जमुई. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की संयुक्त बैठक विधायक दामोदर रावत की अध्यक्षता में किया गया. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भामु प्रकाश ने बताया कि बैठक की शुरुआत पिछले बैठक की समीक्षा से की गई. इसके पश्चात वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए तैयार की गई वार्षिक साख योजना तथा जमा-साख अनुपात पर विस्तृत चर्चा की गई.

केसीसी, ऋण वसूली और स्वरोजगार योजनाओं पर रहा फोकस

बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण की प्रगति और ऋण वसूली पर भी चर्चा की गई. रजिस्टर-09 एवं 10 के मिलान की स्थिति, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षित लाभार्थियों को बैंकों द्वारा वित्तीय सहायता की समीक्षा भी बैठक का अहम हिस्सा रही. जीविका समूहों को बैंकिंग सहायता, गव्य विकास योजना, पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत बैंकों को भेजे गए आवेदनों के निष्पादन पर भी चर्चा की गई.

प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना और सीएफएल की प्रगति की भी समीक्षा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत जिले की उपलब्धियों की समीक्षा की गई। इसके अलावा, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सीएफएल की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गयी. बैठक के अंत में सभी प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया गया और समन्वय के साथ बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने पर बल दिया गया. बैठक में बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel