जमुई. जिले के गिद्धेश्वर रेंज स्थित मां-बेटा पहाड़ से बुधवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं बटालियन ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं. एसएसबी के ””सी”” स्तर के विशेष ऑपरेशन में हथियार समेत संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गयी है. गुरुवार सुबह 05:15 बजे निरीक्षक रमेश कुमार गुर्जर के नेतृत्व में 25 कार्मिकों की टीम को कमांडेंट के निर्देश पर ऑपरेशन में लगाया गया था. टीम ने गिद्धेश्वर के मां-बेटा पहाड़ पर गहन सर्चिंग की. इस दौरान दोपहर लगभग 12 बजे टीम को पहाड़ की दरारों में छिपायी गयी कुछ संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं. जब टीम ने उन पत्थरों की दरारों से वस्तुओं को बाहर निकाला तो वहां से एक मास्केट राइफल, दो कट्टा, 85 नग 7.62 मिमी के कारतूस और सर्दी के लिए गर्म कपड़े बरामद हुए. एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामान को विधिवत जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए गरही थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन को पूरी सावधानी और गोपनीयता के साथ अंजाम दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है