27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हथियार दिखाकर सीएसपी संचालक से दो लाख 20 हजार की लूट

थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-देवघर मुख्य मार्ग से सटे बसबूटिया मोड़ के समीप बदमाशों ने हथियार दिखाकर सीएसपी संचालक से दो लाख बीस हजार नकद सहित लैपटॉप, मोबाइल, दुकान की चाभी को लूट लिये.

चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-देवघर मुख्य मार्ग से सटे बसबूटिया मोड़ के समीप बदमाशों ने हथियार दिखाकर सीएसपी संचालक से दो लाख बीस हजार नकद सहित लैपटॉप, मोबाइल, दुकान की चाभी को लूट लिये. इस दौरान बदमाशों ने तीन से चार राउंड फायरिंग भी की. जानकारी देते हुए थाना क्षेत्र के बसबूटिया गांव निवासी पीड़ित सीएसपी संचालक मान यादव ने बताया कि वे माधोपुर में एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं. मंगलवार की रात सात बजे सीएसपी बंद कर बस से घर के लिए निकले. इस दौरान रात लगभग साढ़े सात बजे बसबूटिया मोड़ के समीप घर जाने के लिए बस से नीचे उतरे. बस से उतरते ही दो बाइक पर सवार पांच लोग आये तथा कॉलर पकड़कर पास में मौजूद बैग को छीनने लगे. इसके बाद बदमाशों व सीएसपी संचालक के बीच धक्का मुक्की होने लगी. इस बीच बदमाशों ने तीन से चार फायरिंग कर दी. साथ ही पिस्तौल के बट से माथे पर हमला कर घायल कर दिया. सीएसपी संचालक ने बताया कि हमले के दौरान एक गोली उनके हाथ पर भी लगी. घायल हो जाने के बाद बदमाशों ने पास में मौजूद दो लाख बीस हजार नकद सहित एक लैपटॉप, मोबाइल एवं दुकान की चाभी छीनकर देवघर की ओर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि जिस वक्त बदमाश घटना को अंजाम दे रहा था उस वक्त उसने मदद के लिए हो हंगामा किया लेकिन लोग मदद करने के बजाय केवल देखते रहे. इधर, मामले की सूचना पीड़ित ने चंद्रमंडीह थाने को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा पूरी घटना की जानकारी सीएसपी संचालक से ली. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार देर रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की जानकारी पीड़ित सीएसपी संचालक से ली. इधर, बुधवार की सुबह सीएसपी संचालक चंद्रमंडीह थाना पहुंचे एवं घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस को दी. डीएसपी ने बताया कि पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया गया है. संदेह के आधार पर दो तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel