खैरा. थाना क्षेत्र के गोपालपुर बाजार में सोमवार को दोपहर करीब दो बजे बाइक सवार झपटमारों ने एक युवक से झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया. झपटमारों ने युवक के हाथ से 50 हजार रुपये भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, घनबेरिया निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह गोपालपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी कर पैदल ही घर लौट रहा था. इसी दौरान पीछा कर रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने उसके हाथ से रुपये से भरा थैला छीन लिया और तेजी से खैरा की ओर भाग निकले. पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना खैरा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि बैंक के समीप स्थित एक दुकान से सीसीटीवी फुटेज जब्त किया गया है. फुटेज में एक संदिग्ध अपराधी की तस्वीर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. उसके आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है