24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा मंच, बिहार क्रिकेट संघ शुरू कर रहा बिहार ग्रामीण लीग

अब बिहार में क्रिकेट की धड़कन गांवों और कस्बों तक सुनाई देगी. बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है.

जमुई . अब बिहार में क्रिकेट की धड़कन गांवों और कस्बों तक सुनाई देगी. बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है. जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश बालोदिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राकेश तिवारी की पहल पर बिहार ग्रामीण लीग प्रतियोगिता की शुरुआत की जा रही है. इस लीग के माध्यम से ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा.

रजिस्ट्रेशन शुरू, अंतिम तिथि नौ जुलाई

जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष ने बताया कि बिहार ग्रामीण लीग में खेलने के लिए इच्छुक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इसके लिए खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट संघ द्वारा जारी किये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. पंजीयन की अंतिम तिथि नौ जुलाई निर्धारित की गई है. लीग के मैच जुलाई माह के अंत तक शुरू होने की संभावना है. इस लीग में सिर्फ वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जो ग्रामीण क्षेत्र से हों और जिला क्रिकेट संघ से पूर्व में पंजीकृत न हों. खिलाड़ियों की आयु सीमा 13 से 23 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है. यह पूरी प्रक्रिया निशुल्क है और किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

जमुई में बनेगी 14 टीमें

जमुई जिले से इस लीग के लिए 14 टीमों का गठन किया जाएगा जो बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. स्थानीय स्तर पर चयन प्रक्रिया और मैच आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बिहार क्रिकेट संघ से पंजीकृत खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट संघ के माध्यम से खेल की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी. उम्मीद की जा रही है कि इस पहल से छुपी हुई ग्रामीण प्रतिभाएं सामने आएंगी और बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel