24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगही स्कूल में पढ़ाई नहीं होने से अभिभावक आक्रोशित, मुख्य द्वार पर जड़ा ताला

प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मगही में शिक्षकों की कमी व पढ़ाई नहीं होने से शुक्रवार को बच्चे संग अभिभावकों स्कूल के मुख्य द्वार से लेकर सभी कमरों व कार्यालय में ताला जड़ दिया और प्रदर्शन किया.

लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मगही में शिक्षकों की कमी व पढ़ाई नहीं होने से शुक्रवार को बच्चे संग अभिभावकों स्कूल के मुख्य द्वार से लेकर सभी कमरों व कार्यालय में ताला जड़ दिया और प्रदर्शन किया. अभिभावकों व बच्चों का कहना था कि स्कूल में 700 बच्चे नामांकित हैं. जबकि बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र पांच शिक्षक ही पदस्थापित हैं. इनमें एक शारीरिक शिक्षक हैं जो अक्सर बीमार रहने के कारण अनुपस्थित रहते हैं. शेष चार शिक्षकों में दो शिक्षक बीएलओ होने के कारण मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे हुए हैं. एक शिक्षक स्कूल के प्रभारी होने के कारण अक्सर कार्यालय के कार्य से प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं. ऐसी स्थिति में मात्र एक शिक्षक के भरोसे 700 बच्चों की शिक्षा का भविष्य टिका है. अभिभावकों का कहना था कि शिक्षक की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई नही हो पा रही है. बिना पढ़े हर साल बच्चे अपनी कक्षा में पास कर जाते हैं. लेकिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नही मिलने के कारण बच्चों को सामान्य चीजों की भी जानकारी नही हो पाती है. अभिभावकों ने यह भी बताया कि इस स्कूल में महादलित समुदाय के भी सैकडों की संख्या में बच्चे प्रतिदिन स्कूल आते हैं. लेकिन एक भी टोला सेवक इस स्कूल में नहीं हैं. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि जानकारी मिली है इसको संज्ञान में लिया गया है. इसकी जांच कर समस्या का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel