23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट की चपेट में आया चरवाहा, मवेशी की मौत

थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में बीते शुक्रवार शाम करेंट लगने से एक चरवाहा बुरी तरह झुलस गया, जबकि उसकी मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी.

खैरा. थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में बीते शुक्रवार शाम करेंट लगने से एक चरवाहा बुरी तरह झुलस गया, जबकि उसकी मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना तिलकपुर गांव से पश्चिम नहर के किनारे की है, जहां पिछले कई दिनों से बिजली का तार जमीन पर गिरा हुआ था. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को इसकी सूचना कई बार दी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शुक्रवार को रंजन कुमार यादव, पिता दामोदर यादव अपनी भैंस लेकर चरा रहा था. इसी दौरान उसकी मवेशी गिरे हुए बिजली तार के संपर्क में आ गयी. तेज करेंट की चपेट में आने से मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी. अपने मवेशी को बचाने की कोशिश में रंजन कुमार यादव भी करेंट की चपेट में आ गया और घायल हो गया. मौके पर मौजूद अन्य चरवाहों ने किसी तरह उसे बिजली के तार से हटाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली विभाग कार्रवाई करता, तो यह हादसा टल सकता था. सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तार हटाने का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली विभाग पीड़ित परिवार को मुआवजा दे और क्षेत्र में बिजली के जर्जर तारों की मरम्मत अविलंब कराई जाए, ताकि आगे कोई बड़ी अनहोनी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel