गिद्धौर. मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति सदस्यों की बैठक थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह की देखरेख व अंचल अधिकारी आरती भूषण की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिल कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधियों एवं शांति समिति सदस्यों ने मुख्य रूप से भाग लिया. इस दौरान मुहर्रम पर्व को सामाजिक सौहार्द के साथ मनाने को लेकर संबंधित सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ आपसी विचार विमर्श किया व मुहर्रम को लेकर पहलाम के निकाले जाने को लेकर चिन्हित स्थलों पर अंचलाधिकारी आरती भूषण एवं थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, बीडीओ सुनील कुमार से गंभीरता पूर्वक चर्चा की. मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने समिति सदस्यों से कहा कि पर्व को ले स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सजग है, हर चिन्हित स्थलों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. किसी भी प्रकार की कोई भी कठिनाई क्षेत्र में आपको समझ आती है तो तुरंत थाना को सूचित करेंगे. पर्व को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर डीजे के संचालन पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी ताकि पर्व को लेकर विधि व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके. वहीं मुहर्रम पर्व को लेकर निकलने वाले ताजिया जुलूस पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. ताकि सामाजिक सदभाव के मिसाल से जुड़े इस पर्व को विधिवत सम्पन्न कराया जा सके. इसके लिये आप सभी सदस्यों का सहयोग जरूरी है. मौके पर मुखिया भोला यादव, धनराज यादव, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकु, पूर्व प्रमुख अकबर खां, श्रवण कुमार यादव, शंभु कुमार केशरी, उप सरपंच मथुरा मिस्त्री, मो असगर, मो नियाज खान, मो इसराफिल अंसारी, मो वकील, मंसूर अली, डोमन मियां, सचिदानंद मिश्रा, अनिल लाल वर्णवाल, इजहार अली, तबारक अंसारी, बंदी सिंह सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है