24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी ने नशा नहीं करने की ली शपथ

नशे के खिलाफ जनजागरण फैलाने और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पकरी द्वारा 12 से 26 जून 2025 तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किया गया.

खैरा. नशे के खिलाफ जनजागरण फैलाने और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पकरी द्वारा 12 से 26 जून 2025 तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा का आयोजन किया गया. यह पखवाड़ा भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाया गया, जिसका नेतृत्व 16वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री अनिल कुमार पठानिया के निर्देशन में किया गया. इस 15 दिवसीय अभियान में जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन कर आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान एसएसबी ने स्कूलों, कॉलेजों और सामुदायिक केंद्रों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. रैलियों, शैक्षणिक संवाद कार्यक्रमों और संकल्प-सभा जैसे आयोजन किए गए, जिनमें स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही. अभियान के दौरान लोगों को नशा न करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई. इस अभियान का समापन 26 जून को हुआ, जब 16वीं वाहिनी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और बलकर्मियों ने सामूहिक रूप से नशा न करने की शपथ ली. कमांडेंट श्री पठानिया ने इस अवसर पर कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि जनभागीदारी से ही सफल हो सकती है. उन्होंने इस पखवाड़े को जनजागरूकता का एक मजबूत माध्यम बताते हुए एसएसबी के योगदान की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel