जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के चौडीहा गांव में बुधवार को सर्पदंश से एक सातवीं वर्ग की छात्रा की मौत हो गयी. मृतका छात्रा चौडीहा गांव निवासी रामप्रवेश यादव की पुत्री सुष्मिता कुमारी थी. बताया जाता है कि सुष्मिता कुमारी अपने घर में सोयी हुई थी इसी दौरान एक विषैले सांप ने डस लिया. काफी देर के बाद जब सुष्मिता की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृतका पांच बहन में दूसरे नंबर पर थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है