जमुई. नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत सोमवार को ओबीसी छात्रावास परिसर में योग प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुये डीपीआरो भानु प्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम में स्वामी निर्जानंद योग प्रशिक्षण केंद्र के अध्यक्ष द्वारा नशा के दुष्प्रभाव एवं उससे मुक्ति के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही नशा छोड़ने में सहायक विभिन्न योग क्रियाओं का प्रशिक्षण भी दिया गया. इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक समेत विभागीय कर्मी उपस्थित रहे. कार्यशाला में प्रतिभागियों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है