सोनो. प्रखंड से दूर पहाड़ी जंगल क्षेत्र में स्थित चरकापत्थर में मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जनजातीय छात्रावास का डिजिटल शिलान्यास किया. पीएम जनमन व दाजगुआ योजना के तहत बनने वाले इस छात्रावास से क्षेत्र के जनजातीय विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा. मवि चरकापत्थर में बनने वाले इस छात्रावास के डिजिटल शिलान्यास के दौरान बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम में मौजूद थे. दरअसल इस योजना के तहत सोनो प्रखंड के मवि चरकापत्थर और लक्ष्मीपुर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय जिनहरा में छात्रावासों का निर्माण किया जाना है. छात्रावास निर्माण की यह पहल खासकर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस इलाके के जंगल व पहाड़ की तराई में स्थित दूर गांव के जनजातीय विद्यार्थी छात्रावास में रहकर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी देखी गयी. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सुमित सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे विधायक के प्रयास का परिणाम बताया. वहीं सूबे के विज्ञान, प्रावैद्यिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा को सभी के लिए सुलभ और समावेशी बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रहा है. यह पहल सामाजिक न्याय और शैक्षणिक समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को न केवल बेहतर शैक्षणिक अवसर मिलेंगे बल्कि उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा. उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य को स्वीकृति देने व क्षेत्रीय विकास को गति प्रदान करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है